कांग्रेस ने चौपाल में ईवीएम वेयरहाउस मामले में हुई छानबीन पर उठाए सवाल, हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का किया दावा।
😊 Please Share This News 😊
|
कांग्रेस ने चौपाल में ईवीएम वेयरहाउस मामले में हुई छानबीन पर उठाए सवाल, हिमाचल की चारों लोकसभा सीटों पर जीत का किया दावा।
विपिन कुमार
न्यूज़टुडे हिमाचल चौपाल 22 मार्च:लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रददेश की चारों सीटें भारी बहुमत से जीतेंगी- ये शब्द कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेंदर मोहन मेहता ने चौपाल में एक प्रेस वार्ता के दौरान कहें, उन्होंने कहा कि वर्तमान सांसद वीरेंदर कश्यप का कार्यकाल निष्क्रिय रहा है, सांसद वीरेंदर कश्यप पर भर्ष्टाचार के आरोप है तथा वे पिछले पांच सालों में जनता के बीच नहीं गए हैं, उन्होंने कहा कि वीरेंदर कश्यप का यह बयांन भी शर्मनाक है कि भारत भूखे-नंगो का देश है, उन्होंने कहा कि वे खासकर चौपाल में अपनी लोकप्रियता खो चुके हैं तथा कांग्रेस शिमला सीट सहित हिमाचल की चारों सीटें भारी बहुमत से जीतेंगी।
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष में निष्पक्ष चुनाव की नींव लोकतंत्र पर टिकी है परन्तु भाजपा सरकार इवीएम मशीनों से छेड़छाड़ कर रही हैं, उन्होंने कहा कि चौपाल में एसडीएम को हटाया परन्तु अभी तक यह पता नहीं चला है कि उन्होंने किसके कहने पर स्ट्रोंग रूम का ताला तोड़ा था, उन्होंने चुनाव आयोग से आग्रह किया है कि इस बारें एसडीएम से गहनता से पूछताछ होनी चाहिये तथा यह सचाई जनता के सामने आनी चाहिए की इसमें किसकी साजिश है,
इसके अलावा उन्होंने चौपाल के विधायक पर तीखे प्रहार किये तथा कहा कि वर्तमान विधायक चौपाल मैं विकास करने में नाकाम रहे है।विधायक जंहा-जंहा भी कार्यक्रमों में गए हैं वहां झूठी घोषणाये की है तथा कोई भी स्कीम धरातल पर नहीं उतरी है, इस अवसर पर कांग्रेस संगठन सचिव मदन सरेगटा, ब्लाक उपाध्यक्ष प्रताप नेगी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष देवेंदर औक्टा, नगीन मेहता, संतोष भिखटा भी उपस्थित थे।
—
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |