विकासखंड चौपाल की चेंजन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का टोटा,सरकार के बेहतर शिक्षा के दावों की खुली पोल,स्वच्छ भारत मिशन की उड़ीं धज्जियां।
😊 Please Share This News 😊
|
विकासखंड चौपाल की चेंजन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में सुविधाओं का टोटा,सरकार के बेहतर शिक्षा का दावों की खुली पोल,स्वच्छ भारत मिशन की उड़ीं धज्जियां।
बालम गोगटा
न्यूज़टुडे हिमाचल 4 अप्रैल चौपाल: सरकार- सरकारी स्कूलों में बिना मूलभूत सुविधाओं के ही बेहतर शिक्षा के दावे कर रही है ! सरकार के इन दावों की पोल खोल रहा है नेरवा तहसील की चइंजन पंचायत का राजकीय प्राथमिक विद्यालय ! इस स्कूल का वर्तमान में ना तो अपना कोई भवन है और ना ही छात्रों को सरकारी स्कूलों की तरफ आकर्षित करने के लिए चलाई जा रही सरकारी योजना के तहत बनने वाले मिड डे मील को बनाने के लिए किचन की व्यवस्था है। यही नहीं स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे 22 छात्रों के लिए शौचालय का ना होना भी सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की धज्जियां उड़ाता नजर आता है। इस स्कूल में पसरी इन अव्यवस्थओं ने नौनिहालों को मुफ्त बेहतर शिक्षा के सरकारी दावों की पोल पूरी तरह खोल कर रख दी है ।स्कूल प्रबंधन समिति चइंजन के अध्यक्ष दलीप सिंह ने बताया कि स्कूल का भवन जर्जर हालत में है व इसका एक भाग बीती सर्दियों में भारी बारिश के चलते 14 मार्च को स्कूल भवन की एक दीवार गिर गई है ! उन्हों ने बताया की 12 जुलाई 2018 को तहसीलदार नेरवा एवं कनिष्ठ अभियंता लोक निर्माण विभाग नेरवा ने भवन का निरिक्षण करने के बाद भवन की जर्जर हालत को देखते हुए कक्षाएं किसी अन्य स्थान पर लगाने की सलाह दी थी ! प्रशासनिक सलाह के बाद स्कूल प्रबंधन ने 27 जुलाई को स्थानीय निवासी रोशन लाल कलाइक से बात कर उनके एक कमरे में कक्षाएं शुरू की थी ! अब रोशन लाल भी कमरे की अपने लिए जरूरत का हवाला देते हुए कमरा खाली करने को कह रहे हैं ! ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले इन 22 छात्रों के भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है ! रोशन लाल द्वारा कमरा खाली करवाने के बाद छात्र आने वाले समय में पड़ने वाली चिलचिलाती गर्मी में खुले आसमान के नीचे आ जाएंगे ।
इसके अलावा स्कूल में किचन शेड न होने के कारण छात्रों के लिए बनने वाला मिड डे मील भी खुले आसमान के नीचे बन रहा है ! यही नहीं स्कूल में कोई भी शौचालय नहीं होने के कारण बच्चों को शौच के लिए खुले में जाना पड़ता है,जिस वजह से सरकार का मिशन स्वच्छ भारत कागजी मिशन बन कर रह गया है ! स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्ष दलीप सिंह,सदस्य एवं अभिभावक देविंदर सिंह,लाल बहादुर,बालक राम,श्याम लाल,भगत राम,बलवीर सिंह,जगत राम,नारायण सिंह,भाग चंद,रक्षा देवी,सावित्री देवी एवं महेंद्र सिंह आदि ने सरकार से मांग की है कि प्राथमिक स्कूल चइंजन के भवन का निर्माण शीघ्र किया जाए ताकि इस स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों की पढ़ाई सुचारू रूप से चल सके।
उधर इस विषय में खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कृष्णा ने बताया कि क्षतिग्रस्त स्कूल भवन की रिपोर्टतैयार की जा रही है ! रिपोर्ट तैयार होते ही इसे आवशयक कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
More Stories
