हादसे ने खोली चौपाल में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल।
😊 Please Share This News 😊
|
हादसे ने खोली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, सिविलअस्पताल चौपाल में सुविधाओं का टोटा।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 5 अप्रैल चौपाल:
उपमंडल मुख्यालय चौपाल के सिविल हॉस्पिटल में जहां
दवाई के नाम से एक टेटनस का इंजेक्शन तक उपलब्ध नही है वंहा अन्य सुविधाओं की क्या कल्पना हो की जा सकती है। गत बुधवार की रात को बमटा में हुए एक सड़क हादसे में एक युवक प्रमोदझगटा पूरी तरह से घायल हो गया था।गौर हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बमटा में एक मात्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे है तथा प्राथमिक उपचार करने वाला भी कोई नही था इस लिये उस युवक को 35 किलो मीटर दूर चौपाल लाया गया तथा हैरानी की बात ये है कि एम्बुलेंस भी खराब थी। इसके उपरांत उसे निजी वाहन से बिना किसी प्रथम उपचार के सिविल अस्पताल चौपाल ले जाया गया। उधर चौपाल अस्पताल में
भी एक लेडी डॉक्टर की मजबूरी का अंदाजा सहज ही लग रहा था क्योंकि अस्पताल में ऑक्सिजन तक उपलब्ध नही थी। दवाई के नाम पर एक छोटी सी टेबलेट तक उपलब्ध नही थी। जो दवाइयां पर्ची पर महिला चिकित्सक के द्वारा लिखी गई
वो रात के वक्त किसी भी केमिस्ट के पास नही मिल पाई। बुरी तरह से घायल उस युवक की क्या हालत हुई होगी जिसे बिना ऑक्सिजन और लाइफ सपोर्टिव र्सिस्टम के बिना शिमला पहुचाना पड़ा। प्रयास एनजियो के प्रधान मुकेश झगटा, कुलदीप झगटा, योगेश चौहान, राजेश कुमार, सोहन लाल, केदार सिंह,
सुरेश कुमार, प्रदीप कुमार, मोहन लाल,रमन चौहान, अनिल चौहान ने कहा कि इस विषय पर यदि गंभीरता से विचार करके कोई समाधान नही खोजा गया तो हम आने वाले समय में सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करने में नही हिचकिचाएंगे।
उधर कार्यकारी खंड
चिकित्सा अधिकारी नेरवा सुनील नेगी ने कहा कि उन्हें इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं
मिली है, यदि लापरवाही हुई है तो इसमें जाँच की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |