चौपाल में भारी ओलावृष्टि, सेब सहित अन्य फसलें तबाह।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में भारी ओलावृष्टि से सेब सहित अन्य फसले तबाह।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़टुडे हिमाचल 6 अप्रैल चौपाल: उपमंडल मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार दिनभर रुक रुक कर हुई ओलावृष्टि से क्षेत्र में गेहूं जौ, मटर की फसलों के साथ-साथ सेब की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। भारी ओलावृष्टि से जहां गेंहू,जौ व मटर की फसल तबाह हो गई, वही क्षेत्र में सेब की फलवरिंग चरम पर है, तथा भारी ओलावृष्टि से फूल व पत्तियों को भारी नुकसान हुआ है।
ननाहर निवासी बिट्टू शर्मा ने बताया कि ओलावृष्टि इतनी तेज थी कि सेब की पत्तियों के साथ साथ छोटी टहनियां भी टूटकर गिर गई है। वही खगना के बागवान शिवलाल भोटा ने कहा कि ओलावृष्टि ने छोटे किसानों व बागवानों की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि बड़े बागवानों ने तो अपने बगीचों में ओले से बचाव के लिए जालियां लगाई है वही छोटे बागवानों के पास जालियां न होने के कारण साल भर की मेहनत बर्बाद हो चुकी है।
चौपाल की ग्राम पंचायत खगना, सरांह, धबास, ठाना, चांजू-चौपाल, ननाहर में ओलावृष्टि के कारण सेब की फसल तबाह हो गई है, तूफान और ओलावृष्टि ने सेब के फूल खिलने से पहले ही नष्ट हो गए है।बागवान शिवलाल भोटा, बिटु शर्मा, रमेश बरागटा,मोहन सिंह, सीताराम, प्रताप नेगी, कुलदीप औक्टा, रणजीत मेहता, राकेश कुमार आदि ने प्रशासन और सरकार से प्रभावित बागवानों को सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |