चौपाल में आयोजित चूड़ेश्वर सेवा समिति की बैठक में हुई कई अहम मुद्दों पर चर्चा।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में चूड़ेश्वर सेवा समिति की बैठक में हुई कई अहम मुद्दों पर चर्चा।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 अप्रैल: चौपाल नगरपंचायत हॉल में चौपाल के सभी यूनिट की बैठक चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भागमल नन्टा की अध्यक्षता में की गई बैठक में चूड़धार में लगने वाले भन्डारे पर चर्चा की गई और हजारों यात्रियों को अच्छा भोजन मिले समिति के सभी सदस्यों ने बैठक में इस बात पर ज्यादा बल दिया। बैठक में मामला उठाया गया कि चूड़धार मंदिर कमेटी में चूड़ेश्वर सेवा समिति के कमसेकम पांच सदस्य को सदस्यता मिलनी चाहिए। मामला उठाया गया कि समिति की तरफ से भंडारा बनाने वाले कर्मचारियों को केवल सात महीनों का वेतन दिया जाए। मामला उठाया गया कि जो यूनिट को कुल राशि का दस फीसदी धन अपनी मर्जी से खर्च करने की छूट थी उसे समाप्त किया जाए। वहीं सलाहकार समिति में चूड़ेश्वर समिति के सभी यूनिट के अध्यक्षों को चूड़ेश्वर सेवा समिति की सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर भी चर्चा हुई। जानकारी दी गई कि चूड़धार में चूड़ेश्वर सेवा समिति का भंडारा 15 मई से शुरू कर दिया जाएगा। सदस्यों ने चूड़धार में निर्माणाधीन मंदिर का कार्य तुरंत प्रभाव से पूर्ण करने का मामला उठाया तथा तथा सराह में बन रहे समिति भवन को इस वर्ष मई मास में पूरा होने की भी बात कही गई। बैठक में कुछ सदस्यों ने चूड़ेश्वर सेवा समिति के सभी आयोजनों में स्मृति चिन्ह देने की परंपरा पर रोक लगाए जाने का भी प्रस्ताव रखा गया ।
इस मौके चूड़ेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष भागमल नन्टा ने कहा कि चूड़धार में प्रस्तावित हेलीपेड के लिए दस लाख की राशि स्वीकृत हो चुकी है यह राशि एसडीएम चौपाल को भेजी जा चुकी है। चूड़धार में बुर्द पड़ी जोधामल सराय की मरम्मत का मामला वाइल्ड लाइफ विभाग के समक्ष ला कर इसे यात्रियों की सुविधा के साथ जोड़ने का समिति पूरा प्रयास करेगी। बैठक में इस मौके भागमल नंटा, , प्रदीप भंडारी, कृष्ण शर्मा राजेंद्र त्यागी,कांशी राम समटा, चत्तर सिंह जिंटा, कृष्णचंद शर्मा, जगदीश जिंटा, अमरसिंह देवा, सुरेंद्र समटा, रनभाद्र सिंह नेगी, भोपिंद्र मैहता, योगेश अजटा, कुलदीप कलथाइक, सन्तराम भिखटा, पी0एल चौहान, बीआर चौहान व दौलतराम नंटा हरिनंद मैहता सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |