स्वीप कार्यक्रम में एसडीएम ने मेधावी नवाजे।
😊 Please Share This News 😊
|
स्वीप कार्यक्रम में एसडीएम ने मेधावी नवाजे।
विपिन कुमार
(न्यूज़टुडे हिमाचल)चौपाल 8 अप्रैल:
निर्वाचन क्षेत्र चौपाल में एसडीएम अजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस अवसर पर नोडल अधिकारी सुरेंदर बिमटा ने स्वीप कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने अभिभावकों तथा अन्य लोगों को अवश्य मतदान करने तथा वोट बनवाने के संबंध में प्रेरित करने का आह्वान किया।इस अवसर पर चुनावी प्रक्रिया से संबंधित भाषण कार्यक्रम तथा क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गई,सीनियर सेक्शन में भाषण प्रतियोगिता में डिग्री कॉलेज चौपाल की उर्वशी प्रथम, आईटीआई चौपाल की साक्षी दुसरे तथा डिग्री कॉलेज की दीपिका तीसरे स्थान पर रही, जूनियर सेक्शन में डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल की सेजल प्रथम, बीपीएस की वंशिका तथा आनंद मार्ग स्कूल की ईशा दुसरे तथा आनंद मार्ग स्कूल का व्योम ठाकुर तीसरे स्थान पर रहा,
क्विज प्रतियोगिता के जूनियर सेक्शन में बीपीएस चौपाल की टीम बी ने प्रथम, डीएवी स्कूल कि टीम ए दुसरे तथा आनंद मार्ग स्कूल तीसरे स्थान पर रहा, इसी तरह सीनियर सेक्शन में डिग्री कॉलेज चौपाल की टीम सी प्रथम तहत टीम बी तीसरे स्थान पर रही, आई टी आई की टीम ए ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, इसके अलावा नुक्कड़ नाटक में आनंद मार्ग स्कूल प्रथम तहत बीपीएस दुसरे स्थान पर रहा।
एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज ने कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागीओं को इनाम बांटे. इस अवसर पर प्रधानाचार्य अतर सिंह ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो रामलाल सह्जेटा, केशव जेल्टा, सुरेश नेह्टा, डिग्री कॉलेज व आईटीआई के शिक्षक भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |