चौपाल के शुभम ने हरियाणा में आयोजित कबड्डी लीग में दिखाया दम।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के शुभम ने हरियाणा में आयोजित कबड्डी लीग में दिखाया दम।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 8 अप्रैल चौपाल: चौपाल के शुभम चंदेल ने स्टार कबड्डी लीग 2019 में दिल्ली रोक्स की टीम से खेल कर अपनी टीम को प्रथम स्थान प्रदान कर तहसील चौपाल का नाम रोशन किया है, शुभम चंदेल पुत्र विनोद चंदेल ग्राम सदराडा ग्राम पंचायत चांजू चौपाल के निवासी है तथा दसवी तक पढाई डीएवी पब्लिक स्कूल चौपाल से की, अभी मात्र 17 वर्ष की उम्र में शुभम ने हरियाणा में आयोगित कबड्डी लीग में अपनी टीम को प्रथम स्थान दिलाकर एक लाख का पुरस्कार तथा ट्राफी अर्जित की है, इस जीत व शुभम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से चौपाल में ख़ुशी की लहर है तथा चौपाल वासिओं ने उसे बधाई दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |