चौपाल उपमंडल के मड़ावग से नाबालिग का अपहरण, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के मड़ावग से नाबालिग का अपहरण, पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 अप्रैल चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मडावग से 16 वर्षीय बालिका का एक व्यक्ति ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जोगराज बहादुर जो ग्राम दशोली में रीना डोगरा के पास काम करता है, ने चौपाल पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि कमल नामक नेपाली उसकी 16 वर्षीय लड़की को शादी का झांसा देकर भगा गया है तथा उसने पुलिस प्रशासन से आरोपी को शीघ्र हिरासत में लेकर उसकी लड़की को वापिस घर लौटाने की गुहार लगाई है ।
डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा ने कहा कि जोगराज बहादुर की शिकायत पर चौपाल थाने में आईपीसी की धारा 363, 366 व 17 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |