चौपाल में 12 से 19 अप्रैल तक पॉलिथीन हटाओ अभियान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में 12 से 19 अप्रैल तक चलेगा पॉलिथीन हटाओ अभियान।
बालम गोगटा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 अप्रैल चौपाल: 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक उपमंडल चौपाल में पॉलिथीन हटाओ अभियान चलाया जाएगा।यह अभियान प्रदेश को पॉलिथीन मुक्त करने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है।व्यापार मंडल नेरवा के अध्यक्ष राजीव भिख्टा ने प्रशासन को भरोसा दिलाया है की नेरवा में इस अभियान को सफल बनाने में व्यापार मंडल का पूरा सहयोग रहेगा। उन्हों ने कहा कि व्यापार मंडल इस अभियान में भी हमेशा की तरह प्रशासन का भरपूर सहयोग देगा। उन्हों ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि नेरवा का प्रत्येक व्यापारी इस अभियान का हिस्सा बनेगा। उप मंडलाधिकारी (नागरिक) चौपाल अजीत भारद्वाज ने बताया कि अभियान के तहत चौपाल उपमंडल की प्रत्येक पंचायत के हरेक गाँव व नगर पंचायत चौपाल से पॉलिथीन एकत्रित किया जाएगा ! एकत्रित किये गए पॉलिथीन को चौपाल लाया जाएगा जहां पर लोक निर्माण विभाग द्वारा इस की छंटनी कर उसमे से साफ़ पॉलिथीन को अलग कर इसे सड़कों की मेटलिंग में इस्तेमाल किया जाना है ! बचे हुए पॉलिथीन का भी वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन किया जाएगा अथवा इसे सीमेंट कंपनियों को फ्यूल के रूप में इस्तेमाल करने को दिया जा सकता है ! उन्हों ने लोगों से आग्रह किया है कि कहीं पर भी कोई भी खाने पीने की वस्तु प्लास्टिक के बने उत्पाद में ग्रहण न करें ! चिप्स, कुरकुरे,वेफर्स आदि जो उत्पाद पॉलिथीन पैकिंग में आते हैं उनके खाली पैकेट्स अलग भण्डारण कर के रखें व इनका सही तरीके से निष्पादन करें ! एसडीएम चौपाल अजीत भारद्वाज ने व्यापारियों से भी आग्रह किया है कि पॉलिथीन का उपयोग न करें ! उन्हों ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यापारी यदि पॉलिथीन का इस्तेमाल करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! अभियान को सफल बनाने के लिए औचक निरिक्षण किये जाएंगे ! अजीत भारद्वाज ने सभी वर्गों के लोगों से आग्रह किया है कि चौपाल को पॉलिथीन मुक्त बनाने में सहयोग दें ! एसडीएम अजीत भारद्वाज ने कहा कि पॉलिथीन आज एक समस्या बन चूका है व इससे निजात पाने के लिए सभी को संयुक्त प्रयास करने होंगे ! पॉलिथीन न केवल कई घातक बिमारियों का कारण बन रहा है,बल्कि इससे उर्वरता कम होने से जमीने भी बंजर हो रही है ! यदि जल्दी ही पॉलिथीन पर नियंत्रण नहीं किया गया तो यह आने वाले समय में और भी घातक सिद्ध होगा ! उधर व्यापार मंडल नेरवा ने इस अभियान को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने की बात कही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |