चौपाल के गुम्मा में दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के गुम्मा में दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 अप्रैल चौपाल: उपमंडल की नेरवा तहसील के तहत गुम्मा में शनिवार सुबह एक दुकान में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जल कर राख हो गया। सूचना मिलने के बाद नेरवा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मौके का जायजा लिया। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है ।
गुम्मा निवासी कमलेश, प्रेम, प्रमोद, हीरा सिंह और नारायण ने शनिवार सुबह करीब पांच बजे गुम्मा बाज़ार में बुद्धि सिंह पुत्र धंगु राम की दुकान से लपटें निकलती देखी। उन्होंने इसकी सूचना गुम्मा बाजार में अन्य लोगों के दी। लोगों ने एकत्रित हो कर अपने घरों की टंकियों से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया, परन्तु तब तक दुकान में रखी फोटो स्टेट, लेमिनेशन मशीन, कंप्यूटर, स्टेशनरी, पतंजलि के उत्पाद व अन्य सामान जलकर राख हो चुका था। हालांकि लोगों ने अन्य दुकानों तक फैलने से पहले ही आग पर काबू पा लिया और एक बड़ा नुकसान होने से बच गया। आग से दस लाख रुपये से अधिक का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही नेरवा से पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन शुरु कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |