हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित।
😊 Please Share This News 😊
|
हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 22 अप्रैल:हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर दिया है। जमा दो के विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय में प्रदेश भर से 95497 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे थे। इसमें से 58949 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
16102 पारीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। परीक्षा परिणाम 62.01 फीसदी रहा। कुल्लू के साई स्टार स्कूल ढालपुर के छात्र अनिल कुमार ने 493 अंकों के साथ पहला स्थान हसील किया है जबकि हमीरपुर,बढेर के लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल की प्रकृति ठाकुर, मिनेर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की सानवी सांख्यान तथा एसवीएन सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुनिहार के जीवेश तीनों 491 अंको के साथ दूसरे स्थान पर जबकि सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपालपुर, मंडी की शुभांगी 490 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |