ईको क्लब के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण बनाने की मुहिम तेज़।
😊 Please Share This News 😊
|
ईको क्लब के माध्यम से स्वच्छ पर्यावरण बनाने की मुहिम तेज़।
दिनेश कुमार
न्यूज़टुडे हिमाचल 25 अप्रैल करसोग: आज के समय में ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृतसंकल्प है जिससे कल के भविष्य अर्थात् विद्यार्थियों को विद्यालय व आसपास के क्षेत्रों में पर्यावरण,पौध रोपण व संरक्षण, स्वच्छता,पर्यावरण चिंतन की आवश्यकता, साफ़ सफाई का महत्व व इस क्षेत्र से जुड़ कर कार्य कर सम्मिलित करके ही हम कल एक बेहतर भारत व बेहतर विश्व की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं यह बात शिक्षा उपनिदेशक उच्च व प्रारंभिक शिक्षा द्वारा आयोजित हिमाचल प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस टैक्नोलॉजी एंड एनवायरनमेंट(हिमकोस्टे) और भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं क्लाइमेट चेंज के अंतर्गत नेशनल ग्रीन क्रॉप – ईको क्लब प्रोग्राम के बैनर तले एक दिवसीय कार्यशाला में शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा अशोक कुमार शर्मा ने दी। इस कार्यक्रम के आरंभ में साईंस सुप्रवाईजर संजीव ठाकुर ने कार्यशाला की शुरुआत ईको क्लब के संबंध में मूलभूत जानकारी व इसके उद्देश्य व संरचना पर प्रकाश डाला। यह कार्यशाला इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि इसमें करसोग उपमंडल व विधान सभा क्षेत्रशैक्षणिक खंड I व II के समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक जिनमें गिरधारी सिंह ठाकुर,इंद्र सिंह ठाकुर,बंसी लाल,रामधन,यादेश गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार, संजय ठाकुर, योगेश शर्मा,… चौहान,महेंद्र कुमार,रूप सिंह चौहान, स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य किशोरी लाल ठाकुर तथा अन्य, अधीक्षक,वरिष्ठ सहायक,लिपिक व समस्त विद्यालयों के ईको क्लब प्रभारी इसमें शामिल हुए।इस कार्यशाला में वन विभाग के अधिकारियों ने भी विशेष रूप से शिरकत की जिनमें रेंज अधिकारी मंघर सिंह ठाकुर व शेष राम,कैलाश वर्मा व शेष राम डिप्टी रेंजर तथा मंजीत शर्मा इत्यादि शामिल रहे। इस कार्यशाला में अक्षिता शर्मा ने बतौर प्रोजेक्ट एसोसिएट शिरकत कर ईको क्लब के विभिन्न क्षेत्रों के संबंध में जानकारी भी प्रदान की कि किस तरह की योजनाओं के लिए किस प्रकार की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है और किस तरह के कार्य हम संबंधित मंत्रालयों के सहयोग से कर रहे हैं। इस दौरान ईको क्लब प्रभारियों ने अपने विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 के ईको क्लब विस्तृत रिपोर्ट भी प्रस्तुत की व इस पर चर्चा में मौजूद शिक्षकों व प्रधानाचार्यों ने की व इससे संबंधित शंकाओं व समस्याओं का समाधान भी संबंधित अधिकारियों बताया गया इस मौके ‘विद्यार्थी वन मित्र योजना’ पर भी प्रकाश डाला व वन रेंज अधिकारी मंघर सिंह ठाकुर ने इस मामले में विस्तार से जानकारी दी व वन विभाग की ओर से हर संभव सहायता देने की बात कही व शिक्षकों को राष्ट्र की रीढ़ बताते हुए उन्हें इस पवित्र क्षेत्र से संबंधित होना बताया व वन योजना तथा पर्यावरण संरक्षण व पौधरोपण जैसे कार्यों के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।इस अवसर पर अशोक कुमार ने शर्मा ने मंडी जिला में 10+2 की परीक्षा परिणाम अच्छा रहने पर समस्त प्रधानाचार्यों व शिक्षकों तथा अभिभावकों को बधाई दी व उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में और भी बेहतर परीक्षा परिणाम आएंगे उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रेसी विद्यालय के ईको क्लब प्रभारी व स्काउट मास्टर अंकुश ठाकुर व उनके तथा उनकी टीम के कार्यों की प्रशंसा की और उसे बेहतरीन बताते हुए बताया कि इनके कार्य की प्रशंसा बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त भी कर चुके हैं। इस दौरान संजीव ठाकुर व अक्षिता ने चिल्ड्रन साईंस कॉंग्रेस इंस्पायर के बारे में भी जानकारी प्रदान की व बाल वैज्ञानिकों को दुनिया के सामने लाने का महत्वपूर्ण माध्यम है जिसका एक जीता जागता उदाहरण रूट मॉडल पब्लिक स्कूल की छात्रा खुश्बू शर्मा है जो जापान में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम में शामिल है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |