कुपवि में हुई सड़क दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मातम ।
😊 Please Share This News 😊
|
कुपवि में हुई सड़क दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मातम ।
गिरीश ठाकुर/ भीमसिंह दसाईक
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29/4/19 चौपाल (कुपवि):
कुपवी में बलेरोकैम्पर दुर्घटना से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। इस दुर्घटना में दो लोगो की मौत हुई और 14 लोग घायल हुए है। इस हादसे से घटना स्थल लहूलुहान हो गया स्थानीय लोगो ने पुलिस और प्रशासन की मदद से खाई में गिरे घायलों को सड़क तक लाने व कुपवि अस्पताल पहुँचाने में काफी मश्कत की।
उधर प्रभावित परिवारों को प्रशासन की तरफ से हर सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र के लोग सदमे में है। चौपाल दौरे पर आए भाजपा प्रत्याशी विधायक सुरेश कश्यप ने घटना की सूचना मिलते ही अपना चुनावी कार्यक्रम को स्थगित कर घटना पर गहरा दुख जाहिर किया सरकार से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया विधायक बलवीर वर्मा ,दिला राम शर्मा मंगत राम शर्मा, शशि चौहान, रेखा मनसाईक शिशु चौहान, प्रताप शर्मा उषा गाजटा ने इस घटना पर दुख प्रकट किया प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
उधर इस घटना पर प्रदेश काग्रेस महासचिव रजनिश किमटा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष यशपाल तनाईक, सुरेंदर मोहन मैहता, केएन शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर कृष्ण शर्मा, ने इस घटना के प्रभावित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है, तथा सरकार से प्रभावितों को हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |