धबास में स्वीप कार्यक्रम के तहत व चौपाल में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने समझाया मतदान का महत्व।
😊 Please Share This News 😊
|
धबास में स्वीप कार्यक्रम के तहत व चौपाल में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने समझाया मतदान का महत्व।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 मई चौपाल: उपमंडल के धबास में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धबास के छात्रों ने नारों व स्लोगनों के माध्यम से स्थानीय लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान नोडल अधिकारी स्वीप सुरेंद्र भीमट्टा ने भी लोगो से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की।
उधर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई चौपाल द्वारा चौपाल बाजार में मतदान के लिए लोगों को जागरूक और प्रेरित किया गया, जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता ने भाग लिया। शीतल शर्मा चंद्र प्रकाश तमन्ना भंडारी दीक्षा जस्टा इंदु शर्मा रितिका शर्मा समेत कार्यकर्ता कई कार्यकर्ताओं ने चौपाल बाजार में दुकानदारों व अन्य लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया तथा अपने वोट का प्रयोग कर नए भारत के निर्माण में भागीदार बनने की अपील की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |