चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कोटी क्यार्नु बूथ में 95 वर्षीय टोटी देवी ने डाला सबसे पहले वोट,पोते ने पीठ पर उठा कर पहुंचाया पोलिंग बूथ।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल विधानसभा क्षेत्र के कोटी क्यार्नु बूथ में 95 वर्षीय टोटी देवी ने डाला सबसे पहले वोट,पोते ने पीठ पर उठा कर पहुंचाया पोलिंग बूथ।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 19 मई चौपाल: चौपाल उपमंडल के क्यार्नु में 95 वर्षीय महिला टोटी देवी ने सबसे पहले मतदान केंद्र पहुंच कर पहला वोट डालकर नोजवानो को मतदान के प्रति सजग सहने की सीख दी है।
चलने में असमर्थ 95 वर्षिय टोटी देवी को उनके पोते ने अपनी पीठ पर उठा कर पोलिंग बूथ तक पहुँचाया। टोटी देवी हर चुनाव में निरन्तर वोट करती आई है तथा औरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित किया करती है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |