चौपाल में 66.94%मतदान, तारापुर बूथ पर सर्वाधिक 94%मतदान।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में 66.94%मतदान, तारापुर बूथ पर सर्वाधिक 94%मतदान।
न्यूज़ टुडे हिमाचल चौपाल:
लोकसभा की शिमला सीट के लिए चौपाल विधानसभा क्षेत्र में 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ है, कुल 76203 मतदाताओं में से 51007 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें 27773 पुरुष तथा 23234 महिलाओं ने मत डाले, सुबह 9 बजे तक मतदान की प्रतिशतता 06.04 थी, उसके बाद 11 बजे 32.20, 1 बजे 44.66, 3 बजे तक 57.21 प्रतिशत तथा 5 बजे तक 62.04 प्रतिशत मतदान हुआ, चौपाल विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक मतदान तारापुर पोलिंग बूथ पर हुआ जंहा 94 प्रतिशत मतदान हुआ तथा सबसे कम मतदान बोहर बूथ पर हुआ जंहा 45.74 प्रतिशत मतदान हुआ, सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी चौपाल अजित भारद्वाज ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी पोलिंग बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ, इस मतदान में ग्राम पंचायत पौडिया के कोटि क्यारनू बूथ पर 95 वर्षीय तोती देवी तथा चौपाल बूथ पर 99 वर्षीय हेतराम शर्मा ने भी मतदान किया,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |