खुले में कचरा डालने पर होगा एक हजार जुर्माना
😊 Please Share This News 😊
|
खुले में कचरा डालने पर होगा एक हजार जुर्माना
विपिन कुमार
चौपाल 26 मई (न्यूज़ टुडे हिमाचल): उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत गोरली मडावग में कचरा इधर उधर फैंकना पंचायतवासियों को भारी पड़ सकता है। ग्राम पंचायत गोरली मडावग की उप प्रधान प्रताप सिंह भीमटा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई जिसमें पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया, पंचायत सचिव लायकराम हेटा ने कहा कि पंचायत का कोई भी शख्स यदि खुले में कूड़ा फेंकता हुआ देखा गया तो उसे सरकार द्वारा पंचायत के माध्यम से मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया जाएगा तथा उसे एक हजार तक जुर्माना भी भरना पड़ सकता है । उन्होंने कहा कि कूड़ा फैंकने के लिए पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ठोस व तरल कचरे के लिए गड्ढे(पिट्स) बनाये जा रहे है तथा सभी ग्रामीण गड्डों में ही कचरा डाले, इसके अलावा पंचायत सचिव लायक राम हेटा ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडावग में स्कूली बच्चों तथा पंचायत वासियों को कचरा प्रबंधन बारे जागरूक किया, उन्होंने ग्राम वासियों से गृह कर जमा करने का भी आग्रह किया तथा ग्रामवासियों को आगह भी किया है कि यदि उन्होंने गृह कर जमा नही करवाया तो उन्हें पंचायत से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जायेगा,
इसके अलावा ग्राम पंचायत धबास के प्रधान भोपिंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुई जिसमें पंचायत को पूर्ण रूप से स्वच्छ रखने हेतु विस्तार से चर्चा की गई। पंचायत प्रधान ने सभी को आगाह करते हुए कहा कि पंचायत का कोई भी शख्स यदि खुले में कूड़ा फेंकता हुआ देखा गया तो उसे सरकार द्वारा पंचायत के माध्यम से मिलने वाले लाभों से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कूड़ा फैंकने के लिए पंचायत में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर ठोस व तरल कचरे के लिए गड्ढे(पिट्स) बनाए जाएंगे। धबास पंचायत के विभिन्न वार्डो में 5 गड्ढे(पिट्स) बनाए है। पंचायत प्रबंधन ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि पंचायत को स्वच्छ रखने में सहयोग करते हुए ठोस व तरल कचरे को गड्डों में डाले।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
