देहा में पिकअप लुड़की दो की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
देहा में पिकअप लुड़की दो की मौत एक घायल।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 27 मई नेरवा: देहा से लगभग 3 किलोमीटर दूर धार नाला के पास आज सुबह प्रात लगभग 3:30 पर एक बोलेरो पिकप नंबर एचपी 62 44 14 के लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्ति में से दो की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि एक व्यक्ति को गहरी चोटें आई है जिसे की स्थानीय लोगों की सहायता से सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया गया है जानकारी के मुताबिक एक्सीडेंट की खबर पुलिस थाना देहा को मिलते हैं पुलिस थाना देहा से हेड कांस्टेबल रमेश पंवार एच सी ओम प्रकाश आरक्षी दिनेश कुमार ने मौके पर जाकर घायल को सिविल अस्पताल ठियोग पहुंचाया तथा बड़ी मशक्कत के साथ शवो को गहरी खाई से निकाला। मृतक की पहचान सुनील चंद पुत्र कमल सिंह गांव गौधार दैहा हरिप्रसाद शर्मा पुत्र चित्र प्रसाद शर्मा उत्तराखंड वह घायल मे सोम प्रकाश पुत्र हरिराम गांव सूर्यवाल रोपड़ शामिल है शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल ठियोग भेजा गया है इस केस की पुष्टि एसएचओ हरिश चंद द्वारा की जा रही है। इस घटना पर चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |