चौपाल उपमंडल के पुलबाहल से 17 वर्षीय लड़की का अपहरण, के बाद मौत । तीन अभियुक्त पुलिस रिमांड पर।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के पुलबाहल से 17 वर्षीय लड़की का अपहरण, के बाद मौत ।
तीन अभियुक्त पुलिस रिमांड पर।
गिरीश ठाकुर / विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 जून चौपाल: उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत जावग छामरोग से 17 वर्षीय बालिका के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। अपहरण की सूचना मिलने के बाद जब लड़की की गई तो अपहरित लड़की बेसुध अवस्था में मिली और परिजन उसे अस्पताल ले गए जंहा लड़की की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिरा सिंह पुत्र किरपा राम निवासी ग्राम जावग ने कहा कि शुक्रवार दोपहर बाद वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुलबाहल के शारीरिक शिक्षक का उसे फोन आया कि उनकी बेटी आंचल दोपहर बाद स्कूल से अनुपस्थित है, उसके पश्चात् वे लड़की को ढूँढने स्कूल पहुंचे जंहा उन्हें पता चला कि लड़की विक्रम नामक लड़के के साथ गाड़ी संख्या एचपी 08ए 1408 में ज्ञानकोट सोलन की तरफ गई है, जब परिजन लड़की को खोजते हुए आगे निकले तो उन्हें
लड़की आँचल सड़क किनारे पड़ी मिली व उसके मुंह से झाग निकल रही थी, लड़की के परिजन उसे सिविल अस्पताल ठियोग ले गए जंहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, परिजनों ने
पुलिस को अपने बयान में तीन युवकों वीर उर्फ विराट पुत्र कमान सिंह ग्राम लिहाट, विक्रम पुत्र करम सिंह ग्राम नागन तथा संजीव उर्फ़ सोनू पुत्र कल्याण सिंह निवासी जावग डाकघर पुलबाहल तहसील चौपाल पर लड़की बहलाफुस्लाकर किडनैप करने का आरोप लगाया है, उधर एसएचओ चौपाल हरी सिंह ने कहा के
अभियुक्त वीर, संजीव तथा विक्रम के खिलाफ भारतीय दंड सहिंता की धारा 306, 363, 366, 17 पोक्सो, 34 के तहत मामला दर्ज कर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चौपाल
नयायालय में पेश किया जंहा से उन्हें तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है, उन्होंने कहा के लड़की की लाश का पोस्टमोर्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में छानबीन की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |