चौपाल में प्राइवेट स्कूलों की खेलकूद स्पर्धा शुरू।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में प्राइवेट स्कूलों की खेलकूद स्पर्धा शुरू।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 जून चौपाल : प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन चौपाल की तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट तहसील ग्राउंड चौपाल में शुरू हुई। जिसमें नगर पंचायत चौपाल के अध्यक्ष ठाकुर चंद्र मोहन बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। तीन दिनों तक चल रही इस प्रतियोगिता में चौपाल ज़ोन की आठ टीमें हिस्सा ले रही है।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि ठाकुर चंद्र मोहन ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को खेलो में भी बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए, इससे शारीरिक ही नहीं मानसिक विकास भी होता है। ब्लॉक से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक किसी भी खेल में अपनी पहचान बनाने के लिए छात्रों को कड़े परिश्रम की आवश्यकता है। इस प्रतियोगिता में कब्बडी, वॉलीवाल के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। इस मौके छात्रों द्वारा मार्च पास्ट पेश किया गया। मार्च पास्ट में बीपीएस चौपाल ने पहला व महामाया पब्लिक स्कूल सरैन ने दूसरा व आरके पब्लिक स्कूल चौपाल ने तीसरा स्थान हांसिल किया। इस मौके उपाध्यक्ष नगर पंचायत चौपाल अंजना शर्मा, पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष डा0 बलवीरसिंह जालटा, जिला प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष रविन्द्र अजटा, वरिष्ठ नागरिक अतरसिंह ठाकुर, पूर्व अध्यक्ष निजी स्कूल चौपाल योगेश शर्मा, पार्षद ममता बरागटा, कमला देवी, रविन्द्र दुर्गाइक, देव हिमटा, प्रिंसिपल रीमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |