इंडियन हेल्पिंग हैंड ने बढ़ाए प्रभा की मदद को हाथ।
😊 Please Share This News 😊
|
इंडियन हेल्पिंग हैंड ने बढ़ाए प्रभा की मदद को हाथ।
डीडी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 10 जून नेरवा: एक समाजसेवी युवक द्वारा नेरवा के मीडिया के माध्यम से ग्राम पंचायत बौर की दलित बस्ती निवासी प्रभा के मामले के उजागर करने के बाद इस बेसहारा विधवा महिला और उसके बच्चों की मदद के लिए हाथ बढ़ने शुरू हो गए हैं ! रविवार को जिला ऊना से चलने वाली संस्था इंडियन हेल्पिंग हैंड के संचालक प्रिंस ठाकुर ने अपने साथियों जगमोहन राणा और मनी दयाल के साथ नेरवा पंहुच कर प्रभा को नकद सहायता राशि तथा दो माह का राशन प्रदान किया ! व्यापार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव भिख्टा ने भी प्रभा के परिवार को प्रतिमाह राशन देने की बात कही है ! उधर जिला बिलासपुर के घुमारवीं की एक अन्य संस्था नेहा मानव सेवा सोसाइटी ने भी प्रभा की सबसे छोटी बेटी प्रीती के पढ़ाई एवं अन्य खर्च के लिए डेढ़ हजार रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है ! प्रभा के बैंक खाता खुलने की औपचारिकताएं पूरी होते ही प्रभा को सोसाइटी की तरफ से यह पेंशन शुरू कर दी जायेगे ! बौर पंचायत की इस महिला को ग्राम पंचायत के माध्यम से मिलने वाली कोई भी सहायता अभी तक नहीं मिल पाई है ! इस निर्धन विधवा को न तो विधवा पेंशन लगी है,और ना ही इसका परिवार बीपीएल श्रेणी में रखा गया है ! घर के नाम पर एक कमरे का मकान है,जिसकी छत टपकती है एवं इस परिवार का भोजन घर के बाहर खुले में ही बनता है ! घर में ना तो बिजली है और ना ही पानी ! प्रभा के मामले को ग्राम पंचायत बौर के एक समाजसेवी युवक दक्ष ने नेरवा के मीडिया के माध्यम से जोरदार ढंग से उठाया था ! इससे पूर्व भी दक्ष इसी पंचायत की एक नेत्रहीन महिला सुमित्रा और उसके चार बच्चों के मामले को भी उजागर कर चूका है,जिसे अब जिला कुल्लू की एक प्रतिष्ठित महिला राधा ने गोद ले लिया है एवं राधा के आश्रम में सुमित्रा का परिवार खुशहाल जीवन जी रहा है !
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |