करगोली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
करगोली के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत दो घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 12 जून चौपाल: चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चौपाल शिमला मार्ग पर देहा करगोली मार्ग पर बन्दू ढांक के पास एक कार नंबर एचपी-01डी/4873 करीब 800 मीटर नीचे गहरे नाले में जा गिरी जिस में सवार 3 लोगो में से एक कि इस दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक की पहचान संजय राणा पुत्र अजीत राणा ग्राम “शामली” पीओ “खाडी” तहसील देहरा जिला कांगड़ा के रूप में की गई है अन्य दो घायलों का उपचार चल रहा है , दुर्घटना का पता चलते ही देहा पुलिस मौके पर पहुची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला।पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |