ग्राम पंचायत प्रधान पर गबन का आरोप,रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने उठाया मुद्दा।
😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम पंचायत प्रधान पर गबन का आरोप रिटायर्ड पुलिस अधिकारी ने उठाया मुद्दा।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 29 जून चौपाल:
चौपाल(शिमला) उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत ठाना के प्रधान पर पब्लिक मनी गबन के आरोप लगाये गए है, रिटायर निरीक्षक विजिलेंस रविंदर चंदेल निवासी ग्राम बोधना ने चौपाल मैं एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा की ग्राम पंचायत ठाना के प्रधान प्रताप शर्मा ने लोगो के धन का गबन किया है, उन्होंने कहा की वर्ष 2017 में ग्राम पंचायत ठाना के लगभग 300 लोगो ने सोलर
लाइट के लिए तीन- तीन हजार रूपये प्रधान के पास जमा करवाए थे परन्तु अभी तक उन्हें सोलर लाइट नहीं दी गई है, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधान के पास उक्त लोगो द्वारा
कुल जमा राशी लगभग 5 से 6 लाख जमा की गई है, उन्होंने कहा जब लोगो ने उन्हें लाइट के लिए पूछा तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, इस बारे कुछ लोगो ने पुलिस
थाना चौपाल में भी शिकायत दर्ज की थी और एसएचओ चौपाल ने जब मामले में जाँच आरम्भ की तथा करीब एक दर्जन लोगो के बयान दर्ज किए तो उन्हें भी बदल दिया गया, रविंदर
चंदेल ने सरकार और जिला उपायुक्त शिमला से आग्रह किया है की मामले की गंभीरता से जाँच की जाये तथा आरोपी प्रधान के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |