चौपाल में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 1052 लीटर सिडारवुड ऑयल सहित 104 देवदार के स्लीपर बरामद।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में पुलिस व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही के दौरान 1052 लीटर सिडारवुड ऑयल सहित 104 देवदार के स्लीपर बरामद।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 1 जुलाई चौपाल: उपमंडल में जंगल माफिया पर नकेल कसते हुए पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। सराहां रेंज की कुहल बीट के कराई जंगल मे देवदार के 104 स्लीपर बरामद किए गए है जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में लेलिया है,वही एक अन्य मामले में सराहां रेंज के ही बगाहर बीट के सानिया लानी जंगल मे सिडार वुड ऑयल की एक अवैध भठी बरामद की है। हालां की पुलिस व वन रक्षकों के पहुंचने से पहले ही माफिया मोके से फरार हो गया परंतु विभाग ने 1052 लीटर सिडार वुड ऑयल कब्ज़े में लेकर भठी नष्ट कर दी है।
यहां आपको बताते चले कि पूरे प्रदेश में लंबे अरसे से सिडार वुड ऑयल का उत्पादन प्रतिबंधित है, परन्तु वन माफिया निरन्तर देवदार के सेंकडो साल पुराने थुंडो को खोद कर भठिया लगाता रहा है। पुराने ठुण्ड खोदने न केवल भूमिकटाव होता है वही माफिया भठी गर्म करने के लिए दर्जनो हरे पेड़ो को शिकार बनाता है,साथ ही भठी में आग भड़कने के बाद आसपास दर्जनों आग से झुलस जाते है।
उधर मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ चौपाल संतोष शर्मा ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं व वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा माफिया पर शिकंजा कसने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |