शिक्षा खंड कुपवी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौमिधार-चीन्द में 45 छात्रों का भविष्य दाव पर।
😊 Please Share This News 😊
|
शिक्षा खंड कुपवी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौमिधार-चीन्द में 45 छात्रों का भविष्य दाव पर।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 जुलाई चौपाल: शिक्षा खंड कुपवी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शौमिधार चीन्द मैं अध्यापकों के अभाव के कारण स्कूल पड़ रहे 45 छात्रों का भविष्य दाव पर है। काबिले ज़िक्र है कि पिछले एक वर्ष से इस स्कूल में केवल एक ही शिक्षक तैनात है जिसे पांच कक्षाओं के पैंतालीस छात्रों सहित मिडडे मील की ज़िमेदारी संभालनी पड़ती है।स्कूल में स्टाफ की कमी के कारण स्कूल के छात्रों की पढ़ाई नही हो पा रही है। स्थानी लोग कई बार प्रशासन व सरकार के समक्ष गुहार लगा चुके परन्तु कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई है।
उधर क्षेत्र के युवा दिनेश ठाकुर,विमल,अंशुल,राजू शर्मा, कमलेश ठाकुर,सुनील हिमटा,मोहरसिंह ठाकुर,गंगाराम,मानसिंह तथा लोकेंद्र ठाकुर ने विधायक बलवीर वर्मा व शिक्षा मंत्री सुरेश भरद्वाज से स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने का आग्रह किया है ताकि स्कूल में पड़ रहे 45 छात्रों का भविष्य खराब न हो।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |