गयाहू नाला में कार लुढ़की एक की मौत एक की हालत गंभीर।
😊 Please Share This News 😊
|
गयाहू नाला में कार लुढ़की एक की मौत एक की हालत गंभीर।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 जुलाई नेरवा: शनिवार शाम लगभग 6:30 बजे के आसपास चौपाल से नेरवा की ओर जा रही एक कार एचपी 08 1005 के गयाहू नाला के पास सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों घायलों को सिविल अस्पताल नेरवा में लाया गया जहां उन्हें प्रथम उपचार देने के बाद शिमला रेफर कर दिया गया लेकिन नेरवा से 10 किलोमीटर दूर धवास के पास कार में सवार महिला ने दम तोड़ा दिया। मृतक की पहचान सरला देवी वाइफ ऑफ स्वर्गीय रमेश कुमार गांव टिकरी के रूप में हुई है, नरेश ठाकुर पुत्र सुंदर सिंह गांव कीरी गंभीर हालत में आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया है। प्रशासन की ओर से तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा मृतक के परिजनों को 20,000 वह घायल को ₹10000 की फौरी राहत प्रदान की इस केस की पुष्टि डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा द्वारा की जा रही है तथा पुलिस घटना के कारण में पता लगाने में जुटी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |