चौपाल उपमंडल के कूपवी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में 85 शिकायतों का निराकरण।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के कूपवी में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में 85 शिकायतों का निराकरण।
भीमसिंह दसाईक/ डी डी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 जुलाई कूपवी: जिला शिमला की तहसील कुपवी में सरकार के पहंदरवे जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता शिक्षा एवं विधि मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। चौपाल के विधायक किसी परिजन की मौत के चलते कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके।जनमंच में कुपवी तहसील की 14 पंचायतों के लोगों द्वारा बिजली,पानी,राजस्व,शिक्षा विभाग वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग से संबंधित कुल 85 शिकायतें पेश की गई। इनमे सब से अधिक शिकायतें बिजली व पानी से संबंधित रही। इस अवसर पर 28 कन्याओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत 12-12 हजार रुपये की राशि प्रदान की गई एवं मुख्यातिथि ने छह माह पूर्ण कर चुकी एक कन्या को अन्नप्राशन भी करवाया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |