कोटखाई जुब्बल रोड पर दर्दनाक हादसा,तीन की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
कोटखाई जुब्बल रोड पर दर्दनाक हादसा,तीन की मौत।
न्यूज़ टुडे बीयूरो/9 जुलाई।
कोटखाई जुब्बल रोड पर दर्दनाक हादसा पेश आया है । आज प्रातः करीब 7:00 बजे घटित इस हादसे में जग्गू अजूबा से शिमला की ओर आ रही मारुति कार दुर्घटनाग्रस्त होने से इसमें 3 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई जिसमें उमादेवी रंजीत और राजेश है यह तीनों राजगढ़ जिला सिरमौर के रहने वाले हैं ।पुलिस थाना कोटखाई मौके पर पहुंच गई है और घटना की जांच कर की जा रही है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |