चौपाल कुंबड़ा सड़क पिछले एक साल से अवरुद्ध,विभाग नही ले रहा सुध।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल कुंबड़ा सड़क पिछले एक साल से अवरुद्ध,विभाग नही ले रहा सुध
सुरेश रंजन नेरवा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 13 जुलाई नेरवा:
पीएमजेएसवाई के तहत बनी चौपाल कुमड़ा सड़क पिछले 1 वर्ष से बन्द पड़ी है। उपमंडल मुख्यालय चौपाल से कुमड़ा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कुमड़ा से 2 किलोमीटर पहले केलटी नाला के पास पिछले 1 वर्ष से बंद पड़ी है यह सड़क दिसंबर 2016 में कुमड़ा के लिए पास की गई थी तथा इसमें बस भी चलाई गई थी लेकिन कुछ समय बाद भारी बरसात होने के कारण सड़क में जगह-जगह पर मलवा आया है जिससे अभी तक साफ नही किया गया है। सड़क बंद होने के कारण विभिन्न गांवों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है जिसमें कुमड़ा बिजर दोची चंजाल पूल शीलिकायन पुजारली आदि गांव के लोगों को इस सड़क के बंद होने से भारी कठिनाई झेलनी पड़ रही है यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग चौपाल इसमें कोई भी सुध नहीं ले रहा है यहां के किसान व बागवानों की नगदी फसलें टमाटर आलू सेब नाशपतियां सड़क बहाल न होने के कारण सड़कों पर ही जगह-जगह सड़ रही है। उप प्रधान ग्राम पंचायत देवत शौकत अली पंचायत प्रतिनिधि नजमा रमेश गोपाल चौहान बलबीर चौहान शिविर उद्दीन इशाक व काका का कहनाहै कि चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने भी इस सड़क को बहाल करने के लिए कई बार पीडब्ल्यूडी चौपाल को सूचित किया लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी गौर नही फरमाया इन सभी लोगों का कहना है कि यदि 3 दिन के भीतर सड़क को बाहल नहीं किया गया प्रदर्शन पर उतरगे
उधर एकसीन पीडब्ल्यूडी चौपाल के एस पौल का कहना है कि आधे तक सडक को पक्का करने का कार्य चल रहा है और यहां से आगे जो सड़क बंद पड़ी है उसे जल्द ही खुलवा कर वाहनों के लिए बहाल किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |