चौपाल के नानहार में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल के नानहार में कार दुर्घटनाग्रस्त,एक की मौत,एक घायल।
विपिन कुमार
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 जुलाई चौपाल:उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत ननहार में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक कार एचपी 08-2060 ग्राम नाइना नामक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस में सवार दो व्यक्तियों मेंसे एक की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल है, मृतक की पहचान सूरज पुत्र चेतराम आयु 15 वर्ष ग्राम ठलोग ग्राम पंचायत ननहार तहसील चौपाल के रूप में की गई है, सूरज दसवी कक्षा में पड़ता था, इस दुर्घटना में योगेश चंद पुत्र रती राम ग्राम ठलोग को गहरी चोटें आई है तथा उसे शिमला रेफर किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |