नेरवा बाजार में जाम हुआ आम,कोर्ट के आदेशों के बाद भी नही हटा लोनीवि की सड़क से अतिक्रमण।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा बाजार में जाम हुआ आम,कोर्ट के आदेशों के बाद भी नही हटा लोनीवि की सड़क से अतिक्रमण।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 जुलाई: नेरवा बाजार में हर रोज गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें व कई घंटों का जाम आम बात हो गई है। नेरवा बाजार में हर रोज सैकडो ट्रक बस व हजारों छोटी गाड़ियों की आवाजाही होती है लेकिन नेरवा बाजार में सड़क इतनी तंग है कि यदि आमने सामने से दो बस से आ जाती है तो बस को पास देने के लिए लगभग 1 किलोमीटर पीछे जाना पड़ता है उधर बाजार के कुछ लोगों द्वारा पुराना बस स्टैंड से पुलिस स्टेशन के बीच गैरकानूनी कंस्ट्रक्शन कर दुकानों के छज्जे आधी सड़कों में फैलाए गए है जो कि ट्रैफिक जाम को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन कुछ माह पूर्व पीडब्लूडी विभाग विभाग द्वारा कुछ गैरकानूनी दुकानें जेसीबी मशीन से हटाई गई लेकिन जिनके कारण जाम लग रहा है वो छजे व दुकाने आज भी ज्यों की त्यों है। पुलिस व होमगार्ड के जवान भी सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक सड़क में जाम खुलवाने में लगे रहते हैं फिर भी स्थिति गंभीर बनी हुई होती है।
उधर तहसीलदार नेरवा ऋषभ शर्मा का कहना है की नेरवा में गैर कानूनी दुकानें व छज्जे की पीडब्ल्यूडी विभाग व रेबनियु विभाग द्वारा निशान देही कर ली गई है जैसे ही बरसात रूकती है वैसे ही गैरकानूनी दुकानें व छजो को तोड़ने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |