चौपाल में पुलिस विभाग ने कॉलेज केे छात्रों के सहयोग से नष्ट किए सेंकडो भांग के पौधे।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में पुलिस विभाग ने कॉलेज केे छात्रों के सहयोग से नष्ट किए सेंकडो भांग के पौधे।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 23 जुलाई चौपाल : उपमंडल मुख्यालय में पुलिस विभाग ने भांग के पौधों को नष्ट करने का अभियान चलाया। डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा की देखरेख में पुलिस ने कॉलेज के छात्रों के सहयोग से प्राकृतिक रूप से उगी भांग के पौधों को नष्ट किया।
इस कार्य को अंजाम देने के लिए चौपाल डिग्री कालेज के छात्रों ने पुलिस के साथ यहाँ भांग उखाड़ने में पूरा सहयोग किया।
इस अभियान में चौपाल के एसएच्ओ हुक्म सिंह ठाकुर, हेडकोंस्टेबल नरेश शर्मा, राजीव कुमार, कॉन्स्टेबल राजेश कुमार शर्मा, इंदु, संजीव आदि ने छात्रों के साथ सहयोग किया।
चौपाल पुलिस ने इस दौरान लोगों नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए संदेश दिया नशा धीमा जहर है इस से बचना चाहिए , नशा करने से इस का बुरा असर स्वास्थ्य पर पड़ता है, तथा लोगो से आस पास उगी भांग को नष्ट करने के लिए आगे आने का आव्हान किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |