नेरवा में परिवहन निगम के पीस मील तकनीकी कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में परिवहन निगम के पीस मील तकनीकी कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन व सरकार के खिलाफ की नारेबाजी।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 24 जुलाई : परिवहन निगम पीस मील तकनीकि कर्मचारियों ने निगम प्रबंधन और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए काले बिल्ले लगा कर अपनी मांगों को लेकर नेरवा में जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व पीस मील कर्मचारियों ने गेट पीस मील तकनीकी कर्मचारी संघ नेरवा इकाई के अध्यक्ष संजय सेन की अध्यक्षता में गेट मीटिंग कर रणनीति तय की। इस अवसर पर नेरवा इकाई प्रधान मनमोहन ठाकुर,उप प्रधान दिनेश ठाकुर,सचिव पवन गाजटा,सह सचिव यशपाल सिंगटा,मीडिया प्रभारी मनोज काम्टा व साहिल मालिक,सलाहकार यशपाल शर्मा,राहुल पांटा,सीता राम मस्ताना,कोषाध्यक्ष महेंद्र संगताईक एवं दीक्षित चौहान आदि मौजूद रहे।ये कर्मचारी पिछले छह दिनों से रोष और विरोध सवरूप काले बिल्ले लगा कर कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर पीस मील तकनिकी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष खेम चंद मुख्य रूप से मौजूद रहे। संजय सेन ने कहा कि नेरवा डिपो में मात्र पीस मील तकनीकि कर्मचारी ही फुल टाइम कार्य कर रहे हैं ।डिपो में ना तो कोई अनुबंध अथवा नियमित कर्मचारी है और ना ही काम करने के लिए पर्याप्त टूल है। इन कर्मचारियों के लिए छुट्टी का भी कोई प्रावधान नहीं है।कर्मचारियों को काम करने के लिए सिर पर एक अदद शेड की छत तक मुहैय्या नहीं करवाई गई है। ये कर्मचारी बस स्टैंड में पसरे कूड़े और बारिश होने पर कीचड़ के बीच काम करने को मज़बूर हैं। इनके लिए चेंज रूम का ना होना भी एक समस्या है एवं इन्हों ने वर्दियां बदलने और खाली समय में बैठने के लिए अपने स्तर पर अढ़ाई हजार रुपये प्रति माह पर एक कमरा किराए पर लिया हुआ है। पीस मील इकाई नेरवा के अध्यक्ष संजय सेन ने आरोप लगाया कि सरकार और निगम प्रबंधन द्वारा पीस मील कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश पीस मील तकनीकि कर्मचारी संघ के महासचिव खेम चंद ने सरकार को दो टूक चेतावनी दी है कि पीस मील तकनीकि कर्मचारियों की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो संघ द्वारा प्रदेशव्यापी टूल डाउन स्ट्राइक शुरू की जाएगी और यदि जरूरत पडी तो संघ भूख हड़ताल से भी गुरेज नहीं करेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |