सेब से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत एक घायल।
😊 Please Share This News 😊
|
सेब से लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत एक घायल।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 25 जुलाई चौपाल: उपमंडल मुख्यालय से करीब90 किलोमीटर दुर टिक्कर धार (कुवाणू ) थाना कालसी (उ०ख०) क्षेत्र मे आज प्रातः समय करीब 5:00 बजे एक पिकअप HP 08 A 1667 दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। गाड़ी नेरुवा से साहरनपुर सेब लेकर जा रही थी तथा गाड़ी मे दो व्यक्ति सवार थे जिस मे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई हैं । मृतक की पहचान अमर सिंह घुंटा पुत्र स्व० सादी राम गांव घुंटाडी डाक घर व तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उम्र करीब 60 साल के रुप मे की गई है । दुसरा व्यक्ति जिसको इस दुघर्टना मे गहरी चोटे आई है, उसे उपचार हेतू आईजीएमसी शिमला भेजा गया हैं , जिसकी पहचान गुमान सिंह पुत्र मोती राम गांव मानू डाक घर ज्ञां तैहसिल नेरुवा जिला शिमला उम्र करीब 30 साल के रुप मे की गई है। गाड़ी का मालिक व चालक संवय गुमान सिंह बतलाया गया है ।दुर्घटना के कारण का पता नही चल पाया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |