नेरवा में जगह-जगह पड़े है गन्दगी के ढेर, संक्रमण का खतरा, प्रशासन बेखबर।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में जगह-जगह पड़े है गन्दगी के ढेर, संक्रमण का खतरा, प्रशासन बेखबर।
डी डी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 28 जुलाई नेरवा: उपमंडल चौपाल के केंद्र बिंदु और प्रमुख व्यवसाइक कसबे नेरवा में जगह जगह लगे कूड़े के ढेर सरकार के स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं ! दयांडली नाला,पुराना अस्पताल के समीप और नेरवा टू में प्लास्टिक,कचरे और कूड़े के ढेर लगे हुए हैं ! नेरवा बाजार के बीचों बीच बहने वाला नाला जहां कुछ साल पहले बरसात के मौसम में अपने रौद्र रूप से लोगों को डराया करता था,उस नाले में अब लोग पानी की एक छोटी सी बहती धारा देखने को तरस गए हैं ! यह नाला जहां कूड़े कचरे से भरा पड़ा है,वहीँ इसमें लोगों ने मिटटी डंप कर और इसमें अतिक्रमण कर इसको लगभग बंद कर दिया है ! बाजार में नाले पर बने पुल के नीचे इस कदर दलदल हो चूका है कि यहां कभी कोई पशु फंसकर मौत के मुंह में भी समा सकता है ! जंगलात चौकी से ऊपर तो इस नाले की स्थिति और भी खराब है ! यहां पर प्रवासी लोगों की एक कॉलोनी है एवं इनमे से अधिकाँश इसी नाले में शौच करते हैं,जिस वजह से नाले में जगह जगह शौच के ढेर लगे हुए हैं ! इसी प्रकार पुराना अस्पताल के समीप पंचायत ने कूड़े के लिए गड्ढे तो बनाये हैं,परन्तु इन गड्ढों के लिए रास्ता ना होने की वजह से लोग अपने घरों का कूड़ा बाहर फेंक रहे हैं,जिस कारण शाल्वी नदी के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं और यही कूड़ा नदी में पंहुच कर इसके पानी को प्रदूषित कर रहा है ! हालाँकि पंचायत ने बाजार में जगह जगह लाखों रुपये की लागत से लगभग एक दर्जन कूड़ा दान लगाए थे,परन्तु इनमे से कुछ कूड़ादान गायब हो चुके हैं,और जो बचे हुए हैं वह बाजार के घरों और दुकानों से निकलने वाले कूड़े के लिए पर्याप्त नहीं है ! यही वजह है कि लोग इधर उधर खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं,जिस वजह से जगह जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
