10 से 12 अक्टूबर तक होगी 45वी शहीद हरिसिंह खेलकूद प्रतियोगिता”
😊 Please Share This News 😊
|
10 से 12 अक्टूबर तक होगी 45वी शहीद हरिसिंह खेलकूद प्रतियोगिता।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 30 जुलाई चौपाल: चार दशकों से चौपाल में चली आ रही लेफ्टिनेंट हरि सिंह खेलकूद प्रतियोगिता को अक्टूबर माह में 10 अक्टूबर से 12 अक्टूबर को करने को लेकर नगर पंचायत हॉल चौपाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे स्पोर्ट्स एवं कल्चरल क्लब चौपाल के अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रजनीश किमटा विशेष रूप से उपस्थित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से लगभग 45 वर्ष पूर्व शहीद लेफ्टिनेंट हरी सिंह प्रतियोगिता का आगाज चौपाल तहसील मैदान में किया गया था। क्षेत्र की जनता के सहयोग से यह प्रतियोगिता लगातार आगे बढ़ती चली गई और 25 वर्ष पूर्ण होने पर इस प्रतियोगिता की सिल्वर जुबली मनाई गई, और यह प्रतियोगिता गोल्डन जुबली से मात्र पांच वर्ष दूर है। यह 45वी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, 50 वर्ष हो जाने पर प्रतियोगिता की गोल्डन जुबली मनाई जाएगी।
लम्बे समय से चौपाल में चली आ रही उतरी भारत शहीद हरीसिंह मेमोरियल खेलकूद प्रतियोगिता पूरे देश के भीतर चौपाल क्षेत्र की अलग पहचान बन चुकी है। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भागों से कब्बडी व वॉलीबाल की टीमें हिस्सा लेती चली आई है, लेकिन इस वर्ष होनी वाली शहीद हरि सिंह मेमोरियल प्रतियोगिता में चौपाल उपमंडल की भी चार कब्बडी व चार वॉलीबाल की टीमें हिस्सा लेंगी। क्लब के अध्यक्ष रजनीश किमटा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ क्षेत्र के स्पोर्ट्स टेलेंट को आगे लाना है।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्र मोहन ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता बलवीर सिंह झगटा, देवेंद्र शर्मा, बलवीर सूरी, डा0 गोपाल दास्टा, मनोज मैहता, ज्ञान औकटा, वरिष्ठ नागरिक रोशन किमटा, ओम प्रकाश औकटा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अंजना शर्मा, युवा सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र नेगी, पूर्व पंचायत प्रधान हरिनन्द मैहता, सेवा निवृत्त तहसीलदार गुलाब सिंह जिंटा, बलदेव मैहता, दिनेश भोटा, सेवा निवृत्त शिक्षक दिला राम शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र नेगी, अधिवक्ता भारत भूषण, लोकिंन्द्र शर्मा,मदन सरेगटा, जगमोहन मधाइक नगिन मैहता, देवेंद्र औकटा, रविंद्र अजटा, पूर्व पंचायत प्रधान प्रताप नेगी, नरवीर भोटा, प्रधान ग्राम पंचायत देवत शांता जनदेव, पूर्व पार्षद सत्या मधाइक के0एन शर्मा सहित सैंकड़ो लोग उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |