नेरवा में भारतीय मज़दूर संघ की बैठक,BMS के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी लिया भाग।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में भारतीय मज़दूर संघ की बैठक,BMS के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी लिया भाग।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 4 अगस्त चौपाल:भारतीय मजदूर संग (BMS) चौपाल मंडल की बैठक चौपाल मंडल के अध्यक्ष गोपाल शर्मा की अध्यक्षता मे लो०नि० विश्रराम गृह नेरुवा मे हुई,इस बैठक मे विभिन्न विभागों के पुरूष व महिला कर्मचारीयो ने हिस्सा लिया । जिनमें कि आंगनबाड़ी वर्कर ,जलरक्षक , मिडेमील वर्कर , सिलाई अध्यापिका , परिवहन , विधुत , सिचाई , जल वाहकों , पंचायत साहयक , पंचायत चौकीदार , आशा वर्कर , के अलावा अनुबंध कर्मचारियों ने इस बैठक मे भाग लिया । इस बैठक मै मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विपन कुमार डोगरा ने शिरकत की । इसके अलावा इस बैठक मे प्रदेश महामंत्री मंगत राम नेगी , राज्य सचिव व जिला शिमला अध्यक्ष बृजलाल शर्मा , जिला मंत्री राजेन्द्र चौहान , वरिष्ठ उपप्रधान पुष्पा ठाकुर , जल विभाग महासंघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राम लाल , नेरुवा मंडल के प्रधान हेत राम , आँगनवाड़ी कर्मचारी महासंघ की राज्य प्रधान रमला विकटा , आँगनवाड़ी महासंघ जिला प्रधान सरोज चौहान , चौपाल की कार्यकारी उषा राठौर ,सचिव कौशल्या खमटा ,सिलाई व कटाई संघ की प्रधान नीकि लोथटा , लोकनिर्माण कर्मचारी संघ के प्रधान भीम सिंह , आदि उपस्थित। बैठक मै भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखें तथा भारतीय मजदूर संघ को एकजुट होकर कार्य करने व भा०म०संघ को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई गई । तथा इस बैठक में एक प्रस्ताव भी पास किया गया जिसमें मुख्य मांगे , पुरानी पेंशन को तुरन्त प्रभाव से लागू किए जाने तथा सभी कर्मचारियों को सातवा वेतन केन्द्र सरकार के आधार पर दिया जाए और विभिन्न विभागों में अस्थाई तौर पर रखे गए कर्मचारियों के लिए सरकार ठोस नीति बनाएं व आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर ,पंचायत चौकीदार , मिड डे मील कर्मचारियों का शोषण ना किया जाए इनके लिए भी सरकार कठोर नीति बनाएं तथा वेतन मे भी बढ़ोतरी करें। प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश को सौंपा जाएगा । तथा सभी मांगो के बारे मे मुख्यमंत्री महोदय से बैठ कर चर्चा की जाएगी ।तथा इस बैठक के दौरान भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता मे भा०म०सं० के चुनाव भी हुए जिसमे से कि कुछ महिलाओं व पुरूषों को नई जिम्मेदारी व कुछ को पदोन्नति की गई । जिन मे से गोपाल शर्मा को सर्व सहमति से दोबारा भा०म०सं० चौपाल मंडल का अध्यक्ष चुना गया । इस बैठक मे लगभग 100/110 महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया । बैठक के बाद नेरुवा विश्राम गृह से नेरुवा बाजार तक बैनर के साथ व भारत माँ की जय हो व भारतीय मजदूर संध जिन्दा बाद के नारो के साथ शांति जलूस निकाला ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |