नेरवा जोन की छात्र वर्ग की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा जोन की छात्र वर्ग की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू।
डी डी जस्टा
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 अगस्त नेरवा: सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदी में नेरवा जोन की छात्र वर्ग की अंडर 19 खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हो गई ! प्रतियोगिता का शुभारम्भ राष्ट्रिय परशुराम खेल सम्मान प्राप्त संयुक्त शिक्षा निदेशक चंद्रेश्वर शर्मा द्वारा किया गया ! इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में 34 स्कूलों के 528 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं !चार दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी,बालीबाल, खो खो,बेडमेंटन मुख्य गेमें रहेगी। सीनियर सेकेंडरी स्कूल केदी के प्रिंसिपल लोकेश नेगी ने जोनल u19 बॉयज़ खेलो की मेजबानी मिलने पर खुशी जाहिर की और साथ ही समस्त स्टाफ व स्थानीय लोगों का आभार प्रकट किया, जिनका अतुलनीय सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता का आगाज़ मार्च पास्ट से किया गया ! मार्चपास्ट में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा प्रथम व केदी दूसरे स्थान पर रहा ! इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता में आये अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत व कई अन्य पहाड़ी प्रस्तुतियां पेश कर किया ! प्रतियोगिता के पहले दिन कबड्डी और वॉलीबाल के कई आकर्षक और रोमांचक मुकाबले भी खेले गए ! इस अवसर पर सह जिला खेल अधिकारी सोहन,लेक्चरर संघ के जिला अध्यक्ष लोकेन्द्र नेगी,जिला खेल संघ के अध्यक्ष हरी शर्मा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नेरवा के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान सहित 12 स्कूलों के प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे !उदघाटन समारोह के अंत मे बतौर मुख्यातिथि पहुंचे सयुक्त शिक्षा निदेशक चंद्रेश्वर शर्मा ने कहा कि खिलाड़ी को स्टैमिना, स्ट्रेन्थ, स्पीड, स्किल,और सोपर्ट्स मैन स्प्रिट पर ध्यान देने की आवश्यकता है।मैं खुद भी खिलाड़ी रहा हु तो मैं चाहता हूं कि हर खिलाड़ी ये सपना लेकर खेले की एक बार मुझे भारत रिप्रेजेंट करना है,साथ ही उन्होंने लोकेश नेगी प्रिंसीपल केदी को ये आश्वासन दिया कि उनके विद्यालय की जो भी समस्याऐ हैं जिसके लिए लगभग 8 लाख रुपये की राशि की आवश्यकता है ,उसे पूरा करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |