चौपाल में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल में धूमधाम से मनाया गया 73वां स्वतंत्रता दिवस।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 16 अगस्त चौपाल: उपमंडल मुख्यालय पर 73वा स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। SDM चौपाल अनिल चौहान ने परेड की सलामी ली तथा ध्वजा रोहण कीया। इस अवसर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौपाल, डीएवी पब्लिक स्कूल , बीपीस पब्लिक स्कूल, आनंदमार्ग स्कूल,आर के स्कूल, विभा पब्लिक स्कूल, प्राइमरी स्कूल चौपाल, प्राइमरी स्कूल थूथ व लिविंग वेल्यू पब्लिक ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया व अन्य प्रस्तुतियां दी।इन स्कूलों के अतिरिक्त डिग्री कॉलेज चौपाल और आईटीआई चौपाल ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया।
इस अवसर पर SDM चौपाल अनिल चौहान ने अपने संबोधन में 73वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए सभी लोगों को देश को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए आगे आने का आव्हान किया तथा देश की तरक्की के रास्ते मे भर्ष्टाचार जैसी बुराई को मिटा कर राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
इस मौके मंच पर डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा तहसीलदार रघुवीर सिंह वेलफेयर अधिकारी सुरेन भीमटा सीडीपीओ चौपाल एसडीओ पीडब्ल्यूडी जयराम ठाकुर पूर्व अधिकारी रिटायर तहसीलदार कृष्ण शर्मा रिटायर्ड नायब तहसीलदार गुलाब सिंह जिंटा डॉ बलबीर जालटा, चौपाल नगर अध्यक्ष चंद्रमोहन ठाकुर चौपाल जगदीश जिंटा एफएसी अध्यक्ष शशि चौहान, जगमोहन मधाइक समाज सेवक सीता राम ठाकुर सत्या मधाइक पूर्व बीडीसी सदस्य रमेश नेहटा, सहित सभी प्रतिष्ठित ब्यक्ति मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |