नेरवा में जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ,ज़िला के 14 खंडों की पांच सौ छात्राएं ले रही है भाग।
😊 Please Share This News 😊
|
नेरवा में जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ,ज़िला के 14 खंडों की पांच सौ छात्राएं ले रही है भाग।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 अगस्त नेरवा: चौपाल उपमंडल के नेरवा में जिला स्तरीय अंडर-19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में 14 खंडों की पांच सौ से अधिक खिलाड़ी भाग ले रही है । हालांकि उपमंडल चौपाल के नेरवा में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आरंभ बीते दिन हो गया है, आज इस इस प्रतियोगिता का वीधिवत आगाज़ किया गया। ये प्रतियोगिता चार दिनों तक चलेगी,जिसमे 14 खंडों की 583 छात्रा खिलाड़ी विभिन स्पर्धाओं में अपने जौहर दिखाएगी।
इस प्रतियोगिता के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि भजापा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा व गेस्ट ऑफ ऑनर काकू ठाकुर सुरेंद्र सिंह तंगडाईक जगदीश सूद व संजू शेख ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य केवल राम चौहान एसएमसी प्रधान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा गोविंद शर्मा भी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा दीप जलाकर व छात्राओं द्वारा वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।तथा उसके बाद विभिन्न जानाे से आए खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट पेश कीया गया।
इस अवसर पर ज़ोन प्रभारी जिला शिमला अजय पांटा एडी पीओ शिमला साेहन कल्याण वह स्टेट अवॉर्ड से नवाजे डीपी जगदीश सूरी भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |