चौपाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2014 से फरार बलात्कारी को बिहार से किया गिरफ्तार।
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 2014 से फरार बलात्कारी को बिहार से किया गिरफ्तार।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 17 अगस्त चौपाल: पुलिस को 2014 से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है।चौपाल पुलिस ने 15 जुलाई 2014 से बलात्कार के मामले में फरार चल रहे जगलाल पुत्र मोहन लाल को उसके निवास स्थान गांव झांजवा, तहसील व थाना सिधवलिया ज़िला गोपालगंज बिहार से धरदबोचा है।
इस के विरुद्ध चौपाल थाना में आई पी सी की धारा 376,506 व पॉस्को एक्ट के तहत 15/7/2014 को मामला दर्ज किया गया था परन्तु यह अपराधी मोके से ही फरार हो गया था।
जुटाई गई जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति चौपाल के एक गांव में मिस्त्री का काम करता था,जहाँ उसने एक दिन नाबालिग लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया और इस अपराध को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया था। जिसे अब आरक्षी दिनेश कलसाईक व आरक्षी विनोद कुमार ने बिहार से दबोचा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
