विधायक बलबीर सिंह वर्मा व एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने लिया चौपाल उपमंडल भारी बारीश से हुए नुकसान का जायज़ा।
😊 Please Share This News 😊
|
विधायक बलबीर सिंह वर्मा व एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने लिया चौपाल उपमंडल भारी बारीश से हुए नुकसान का जायज़ा।
सुरेश रंजन
न्यूज़ टुडे हिमाचल 20 अगस्त नेरवा: चौपाल के विधायक बलबीर सिंह वर्मा व एडीसी शिमला अपूर्व देवगन ने चौपाल उपमंडल भारी बारीश से हुए नुकसान का जायज़ा लिया।2 दिन पूर्व नेरवा सहित पुुुरे चौपाल उपमंडल में मूसलाधार बारिश से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए विधायक चौपाल बलबीर सिंह वर्मा ने प्रशासन के साथ सभी क्षतिग्रस्त इलाकों का दौरा किया और बारिश से प्रभावित परिवारों से भी मिलेे।
एडीसी शिमला ने सभी विभागों को आदेश जारी किए हैं कि नेरवा में सड़क पानी बिजली व स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बहाल किया जाए ।उधर नेरवा का जनजीवन 3रे दिन बाद भी पटरी पर नहीं लौट पाया है
क्षेत्र के विभिन्न संपर्क सड़को को खोलने के लिए विभाग दिनरात प्रयास कर रहा। है वहीं विधुत विभाग ने 2 दिन के अंदर ही बिजली की सप्लाई बहाल कर दी गई ।डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा व थाना प्रभारी नेरवा प्रदीप ठाकुर व उनकी टीम द्वारा लोगो के साथ मिलकर राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे है।
उधर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेरवा में चल रही अंडर 19 गर्ल्स खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आए बाहर से लगभग 900 से अधिक छात्र सड़क बंद होने के कारण नेरवा में फंस गए थे जो कि सड़क बंद होने के कारण वापस नहीं जा सके एडीसी शिमला व विधायक बलबीर सिंह वर्मा ने व एसडीएम चौपाल अनिल चौहान ने इन बच्चों को सुरक्षित वापस जाने के लिए 15 बस से मुहैया कर इन्हें सुरक्षित घर वापस भेजने का भी आश्वासन दिया है। उधर प्रधान ग्राम पंचायत नेरवा बेबी भिखटा प्रधान व्यापार मंडल नेरवा राजीव भिखटा उपप्रधान दिनेश अमरेट प्रवक्ता भारतीय जनता युवा मोर्चा गुलाब रमचाईकक भाजपा मंडल अध्यक्ष चौपाल मंगतराम शर्मा काकू ठाकुर व भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष रिटू शटाईक किशोरी शर्मा बिट्टू झगटा व समस्त व्यापार मंडल के लोगों ने भी राहत व बचाव कार्य मे सहयोग दे रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |