नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 88949 86499 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , भराणू में पिकअप लुढ़की, एक राहगीर सहित तीन व्यक्ति घायल /उपायुक्त  शिमला ने कीया चौपाल नेरूवा का  दौरा। – News Today Himachal

News Today Himachal

Latest Online Breaking News

भराणू में पिकअप लुढ़की, एक राहगीर सहित तीन व्यक्ति घायल /उपायुक्त  शिमला ने कीया चौपाल नेरूवा का  दौरा।

😊 Please Share This News 😊

भराणू में पिकअप लुढ़की, एक राहगीर सहित तीन व्यक्ति घायल।

सुरेश रंजन

न्यूज़ टुडे हिमाचल  24 अगस्त नेरवा: नेरूवा से 8 कि०मी० दुर भराणू (चौरी) के पास एक पिकअप HP 51B 0973 दुघर्टना ग्रस्त हो गई है । प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह गाड़ी नेरूवा से थरोच की ओर  जा रही थी । जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जिनमे  विनोद कुमार पुत्र सोमदत्त ग्राम टिटयाना तहसील  कमराऊ जिला सिरमौर  उर्म करीब 22 साल व  पंकज पुत्र सुरेंद्र गांव जिमटवाड (टिब्बी) तैहसिल शिलाई जिला सिरमौर  करीब 19 साल  तथा एक नेपाली मूल का व्यक्ति जो सडक पर पेदल चल रहा था गाड़ी की चपेट से घायल हुआ है जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल नेरूवा लाया गया है । इस हादसे मे तीनों व्यक्ति को हल्की चोटे आई है ।

 

  उपायुक्त  शिमला ने कीया चौपाल नेरूवा का  दौरा।

उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने आज चौपाल उपमंडल में भारी बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उनहाेने  लो०नि०वि० विश्राम गृह नेरूवा पहुंच कर समस्त विभागों के अधिकारीयों के साथ बैठक की और आदेश किये कि जल्द से जल्द  चौपाल क्षेत्र मे पिछले  दिनो हुई भारी बारिश व बाढ से हुई क्षति की रिपोर्ट तैयार करके सम्बंधित विभाग को भेजे ताकि लोगों को समय पर उसका मुवावजा मिल सके । इसके अलावा क्षेत्र मे जो भी जनकल्याण समस्याए है उन्हें तुरंत प्रभाव से दुर किया जाए । तथा सभी विभागों को यह भी आदेश किये कि सभी विभाग इस समय मिल झुल कर काम करें व एक दुसरे का सहयोग करें । बैठक के बाद जिला उपायुक्त  ने राणाक्यार, दवाडा व भराणू आदि का दौरा भी किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें 

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

[responsive-slider id=1466]