हमारा धेय् “एक भी मतदाता छुटे ना। प्रजातंत्र का संकल्प टूटे ना।
😊 Please Share This News 😊
|
हमारा धेय् “एक भी मतदाता छुटे ना। प्रजातंत्र का संकल्प टूटे ना।”
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 31 अगस्त चौपाल: चौपाल विधान सभा क्षेत्र के सभी 145 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों में पंजीकृत मतदाताओं के सत्यापन के लिए 01.09.2019 से 30.09.2019 तक बूथ सतरिय अधिकारी घर घर जाकर निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य पहचान पत्र जैसे, राशन कार्ड, आधार कार्ड, लाइसेंस इत्यादि की एक प्रतिलिपि प्राप्त करेंगे तथा नए मतदाताओं की पहचान भी करेंगे। इस दौरान मृतक या स्थानांतरित मतदाताओं की सूची भी तैयार की जाएगी।
इस आशय की पूर्ति के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी चौपाल अनिल चौहान ने सभी से इस कार्यक्रम में सहयोग करने की अपील की है तथा मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |