चौपाल उपमंडल के धबास में 8 सितम्बर को होगा जनमंच,10 पंचायतो की समस्याओं का होगा
😊 Please Share This News 😊
|
चौपाल उपमंडल के धबास में 8 सितम्बर को होगा जनमंच,10 पंचायतो की समस्याओं का होगा निदान।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 3 सितम्बर चौपाल: जिला शिमला में प्रदेश सरकार का महत्वकांक्षी जनमंच कार्यक्रम 08 सितम्बर, 2019 को चौपाल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धवास में आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता सिंचाई जनस्वास्थ्य, सैनिक कल्याण व बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर करेंगे।
एस डी एम चौपाल अनिल चौहान ने बताया कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान चौपाल क्षेत्र की चयनित 10 पंचायतों जिसमें चांजु-चौपाल, ठाणा, खंगना, धवास, खद्दर, सरांह, लिंगज़ार, जावग-छमरोग, सरी व जोड़ना शामिल होगी जिनकी समस्याओं का मोके पर ही निपटारा करने का प्रयास रहेगा।
एस डी एम चौपाल ने जानकारी दी कि जनमंच के सिलसिले में एडीसी शिमला 3 सितम्बर को सांय 3बजे एक बैठक को संबोधित करेंगे जिसमे पंचायत प्रतिनिधियों के साथ साथ पंचायत सेक्रेटरी व स्थानीय लोग भी भाग लेंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |