पोषण अभियान के विमर्श को व्यापकता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान जोरों पर।
😊 Please Share This News 😊
|
पोषण अभियान के विमर्श को व्यापकता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जागरूकता अभियान जोरों पर।
न्यूज़ टुडे बीयूरो 4 सितम्बर:पोषण अभियान के विमर्श को व्यापकता प्रदान करने के उद्देश्य से जिला में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तीन दिन के भीतर लगभग 70 हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित कर जानकारी व जागरूकता प्रदान की गई। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज यहां ये जानकारी प्रदान की।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला की प्रत्येक पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्रों में 244 विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से 48255 महिलाओं, 6848 पुरूषों तथा 5980 बालकों व 8,700 बालिकाओं को सम्मिलित कर पोषण के प्रति जागरूकता प्रदान की गई है। इस दौरान विभाग द्वारा जिला के विभिन्न क्षेत्रों में रैलिया, नारा लेखन, पोषण चैपाल, पोषण शपथ, पोषण भागीदारी, पोषण पर चर्चा तथा पौधारोपण सरीखी 2500 कार्यक्रमों को आयोजित किया गया। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से कुपोषण दूर करना, महिलाओं द्वारा स्तनपान कराना, पौष्टिक आहार, अनिमिया की रोकथाम, स्वस्थता, पेड़ लगाना आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
पंचायत महिला प्रतिनिधियों तथा ग्राम सभाओं में महिलाओं के बीच पोषण कार्यक्रम के माध्यम से चर्चा की गई, वहीं पोषण भागीदारी कार्यक्रम के तहत विभिन्न पोषण व्यंजनों को तैयार करने की विधि तथा उनके गुणों के प्रति जागरूकता प्रदान की गई। स्वास्थ्य जांच शिविरों तथा पोषाहार बैठकें आयोजित कर स्वस्थ समाज के लिए पोषण की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया गया। स्वच्छता संदेश के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की गई। पंचायत सचिव तथा ग्राम रोजगार सेवक स्तर पर पोषण अभियान कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित की गई।
इस अभियान के तहत जिला में पंचायती पंचसुत्र, पोषित किशोरीज़, महिला पोषण सम्मेलन व कृषि एवं खेतीबाड़ी विषय निर्धारित किये गये हैं। इन सभी मानकों पर जिला में पूरे सप्ताह प्रत्येक दिवस कार्यक्रम आयोजित कर पोषणप के प्रति जागरूक किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |
