रोहाना में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत।
😊 Please Share This News 😊
|
रोहाना में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत।
गिरीश ठाकुर
न्यूज़ टुडे हिमाचल 6 सितम्बर चौपाल:
चौपाल उपमंडल मुख्यालय से लगभग 55किमी दूर चौपाल मिनस रोड़ पर गुमा के पास रोहना में एक पिकअप दुर्घटना ग्रस्त हो गई है।
प्राप्त सुचना के अनुसार अस्थाई सेब सिजन पुलिस बेरियर गुम्मा से लगभग 5 कि मी० दुर रोहाणा के साथ एक पिकअप न० UK 07 CB 6279 दुर्घटना ग्रस्त हो गई है। गाड़ी गिरने की आवाज सुनते ही लोग दौड़ कर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। पिकअप जो सड़क से लगभग 500 मी० नीचे जा गीरी थी । अभी तक की प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस पिकअप गाडी मे दो व्यक्ति सवार थे । जिनकी मोका पर ही मृत्यु हो गई है । लेकिन अभी तक इनकी पहचान नही हो पाई है । जिनका सही नाम पता करने की कोशिश की जा रही है । पुलिस ने मामला दर्ज कर मौका पर पहुच कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |