राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार मे स्वच्छता कार्यक्रम ‘व्यक्तिगत स्वच्छता’ आयोजित।
😊 Please Share This News 😊
|
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार मे स्वच्छता कार्यक्रम ‘व्यक्तिगत स्वच्छता’ आयोजित।
न्यूज़टुडे हिमाचल बीयूरो 06 सितम्बर,शिमला:
महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ महिला सुरक्षा एवं स्वच्छता के प्रति प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाएं आरंभ की गई हैं। शिक्षा, विधि एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज यह विचार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़ बाजार व एनजीओ नई आशाएं द्वारा आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम ‘व्यक्तिगत स्वच्छता’ में व्यक्त किये। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने महिला सुरक्षा एवं स्वच्छता के दृष्टिगत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार स्कूल परिसर में स्थापित आधुनिक सैनिटरी पैड वैंडिंग मशीन का शुभारंभ किया।
सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार हर एक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करता आ रहा है।
इस अवसर पर उन्होंने स्कूल भवन के लिए चिन्हित स्थान के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर स्कूल की आधारभूत समस्याओं के लिए अढ़ाई लाख रुपए व स्मार्ट क्लास रूम के लिए भी अढ़ाई लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भाषा की विभिन्न प्रयोगशालाएं चलाई जा रही हैं, जिसके साथ संस्कृत प्रयोगशाला को भी चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने स्वच्छता विषय पर नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किया और स्वच्छता का संदेश प्रदान किया। स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
शिक्षा मंत्री ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए विद्यालय की छात्राआंे को 25 हजार रुपए देने की घोषणा की।
स्वच्छता पर आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया, जिसमें एंकाकी में प्रथम स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार, द्वितीय स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलीनी तथा तृतीय स्थान राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर ने प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सिमरन राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार, द्वितीय स्थान अनामिका चैहान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संजौली तथा तृतीय स्थान प्राजोल मांटा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर निदेशक उच्च शिक्षा डाॅ. अमरजीत शर्मा, उप निदेशक उच्चतर शिक्षा डाॅ. राजेश्वरी बत्ता, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लक्कड़-बाजार के प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, एनजीओ के उपाध्यक्ष सुशील चौहान, महासचिव विभूति डडवाल, बिहार प्रदेश के विधान परिषद सदस्य आरपी सिंह एवं स्कूल के अध्यापकगण व छात्राएं उपस्थित थीं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |