गेयटी थियेटरद्वारा में राजभाषा पखवाड़ा-2019 का आयोजन।
😊 Please Share This News 😊
|
गेयटी थियेटरद्वारा में राजभाषा पखवाड़ा-2019 का आयोजन।
न्यूज़ टुडे हिमाचल बीयूरो 7 सितम्बर शिमला:
भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा राजभाषा पखवाड़ा -2019 का आयोजन आज गेयटी थियेटर शिमला में किया गया, जिसमें सेवा निवृत भारतीय प्रशासनिक अधिकारी केआर भारती ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
जिला भाषा अधिकारी अलका कैंथला ने बताया कि कार्यक्रम में निबंध, सुलेख, प्रश्नोत्तरी व भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में जिला के लगभग 20 स्कूलों से आए 150 विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजेता छात्र-छात्राओं को मुख्यतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
इस अवसर पर साहित्यकार सुदर्शन वशिष्ट गुप्तेश्वर उपाध्याय, सरोज बाला, अर्चना भारद्वाज व उमा ठाकुर भी उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |