बागवानी मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने ठियोग के धमान्द्री व प्राला सेब मंडी में जनसभा को किया संबोधित।
😊 Please Share This News 😊
|
महेंद्र सिंह ठाकुर ने ठियोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमान्दरी में तीन दिवसीय बिशु मेले का किया शुभारंभ ।
न्यूज़ टुडे बीयूरो 7 सितम्बर शिमला:
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य व बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत धमान्दरी में तीन दिवसीय बिशु मेले का शुभारंभ किया।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन मेले हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक हैं और भावी युवा पीढ़ी को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होंने क्षेत्रवासियों को बागवानी के माध्यम से स्वरोजगार लाने को बल दिया, जिससे ग्रामीण आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि इस क्षेत्र में 120 करोड़ रुपए से निर्मित कुरपन खड्ड पेयजल योजना से पेयजल समस्या से निजात दिलाई जाएगी और सब्जी उत्पादन के लिए सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।
बिशु मेले के दौरान आकर्षक ठोडा नृत्य प्रस्तुत किया गया।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने ठोडा दल के खिलाड़ियों के प्रत्येक दल को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राकेश वर्मा ने मुख्य अतिथि को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया और उनके सहयोग की अपेक्षा की।
इस अवसर पर ठियोग मंडल भाजपा अध्यक्ष दीप राम वर्मा, पंचायत समिति अध्यक्ष मदन वर्मा, स्थानीय प्रधान देवेंद्र कुमार, उपमंडलाधिकारी ठियोग केके शर्मा डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहेे।
प्रदेश सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है,पराला सब्जी मण्डी को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी – महेंद्र सिंह।
न्यूज़ टुडे हिमाचल 7 सितम्बर शिमला:
सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, बागवानी तथा सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज ठियोग विधानसभा क्षेत्र की पराला सब्जी मण्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार बागवानों के हितों की रक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और विपणन की सुविधाएं घरद्वार पर उपलब्ध करवाने के लिए तत्पर है।
महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आढ़ती ऐसोसिएशन को आश्वासन दिया कि पराला सब्जी मण्डी को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी और पेयजल की समस्या से शीघ्र निजात दिलवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पराला में फल प्रसंस्करण और सीए स्टोर की सुविधा बागवानों को उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उन्हें उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिल सके।
उन्होंने कहा कि व्यापारियों एवं बागवानों के लिए पराला सब्जी मण्डी में किसान भवन भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा, ताकि उनके रहने की उचित व्यवस्था हो सके।
इससे पूर्व चैपाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलवीर वर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें क्षेत्र और बागवानों की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।
इस अवसर पर एपीएमसी शिमला किन्नौर के अध्यक्ष नरेश शर्मा, मार्केटिंग बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भण्डारी, पूर्व विधायक ठियोग विधानसभा क्षेत्र राकेश वर्मा, आढ़ती ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अनूप चैहान भी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |